ग्वालियर स्मार्ट सिटी की 3 परियोजनाओं को अवॉर्ड, नेशनल लेवल के कॉम्पिटीशन में मिला स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट सम्मान  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर स्मार्ट सिटी की 3 परियोजनाओं को अवॉर्ड, नेशनल लेवल के कॉम्पिटीशन में मिला स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट सम्मान  

देव श्रीमाली, GWALIOR. देश भर में इनोवेटिव कार्यों का मूल्यांकन करने के बाद निकाय एवं विभागों को दिए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्कॉच अवार्ड की प्रतिस्पर्धा में विभिन्न श्रेणियों के तहत ग्वालियर स्मार्ट सिटी की तीन परियोजना को "ऑर्डर ऑफ मेरिट” से सम्मानित किया गया है।



वर्चुअल समारोह में हुआ ऐलान



स्कॉच अवार्ड की घोषणा वर्चुअल समारोह में की गई। इस अवसर पर ग्वालियर से स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कंमाण्ड सेंटर पर नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक किशोर कन्याल,ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर सहित स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नगर निगम आयुक्त कन्याल ने इस उपलक्ष पर कहा है कि स्मार्ट सिटी द्वारा ग्वालियर में विश्वस्तरीय कार्य किए जा रहे हैं और इस सम्मान को ग्वालियर के विकास का प्रतिबिम्ब बताया। साथ ही उन्होंने कहा की ये अवॉर्ड टीम को और ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगा।



publive-image



ये खबर भी पढ़ें...






ये तीन प्रोजेक्ट हुए सम्मानित



इस अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी की 3 परियोजना, जिसमें फसाड लाइटिंग, डिजिटल म्यूजियम एंड प्लेनेटोरियम व रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट डिजाइन सेंटर को विभिन्न श्रेणियों में  स्कॉच अवार्ड के तहत “ऑर्डर ऑफ मेरिट” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। माथुर ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को स्कॉच अवार्ड मिलना पूरे शहर के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस प्रतिस्पर्धा में ग्वालियर स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को मिले सम्मान ने पूरे देश मे ग्वालियर का गौरव बढ़ाया है।

 


MP News एमपी न्यूज Gwalior got Order of Merit Award National Level Award Competition Gwalior Smart City Gwalior Smart City in Scotch Awards ग्वालियर को मिला ऑर्डर ऑफ मेरिट सम्मान राष्ट्रीय स्तर की अवार्ड प्रतिस्पर्धा ग्वालियर स्मार्ट सिटी स्कॉच अवॉर्ड्स में ग्वालियर स्मार्ट सिटी